cg psc हेतु और ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के अभ्यास हेतु हमारे ही सहयोगी "मनोज कुमार साव " की वेब साईट www.ckonline.in पर जा सकते है यह भी पुर्णतः निःशुल्क है |
इस वर्ष आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसीलिए ये आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष के रूप मे पूरे देश में मनाया जा रहा है। ये वर्ष कॉलेज और स्कूली बच्चों को चिर-स्मरणीय रहे , इस हेतु संस्था द्वारा तीन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
1) “मोर पारा, सबले सुघ्घर पारा “(धरती, हवा और पानी, भविष्य के लिए सुरीक्षित करने।):
तिथि : 8 से 14 अगस्त 2022 तक का सप्ताह । स्थान : जहां निवास है उसी मोहल्ल (पारा) में
2) आजादी के आंदोलन पर आधारित वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान परीक्षा : Offline test
तिथि /समय :09 अगस्त 2022 ( प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक)
स्थान : नूतन स्कूल आर॰डी॰ए॰कालोनी टिकरापरा रायपुर,
Online test
www.nutancoaching.com पर भी ऑनलाइन टेस्ट होगा . टेस्ट में विजिताओ को अलग से upsc/psc/
vyapam/ ssc / banking / railway/ SI polici exam मटेरियल निःशुल्क दिया जायेगा
3) राष्ट्रीयता पर आधारित क्विज प्रतियोगिता :
तिथि : 09 अगस्त 2022 ( प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक) स्थान : नूतन स्कूल आर॰डी॰ए॰कालोनी टिकरापरा रायपुर
“मोर पारा, सबले सुघ्घर पारा “इस अभियान से कॉलेज और स्कूली बच्चो को प्रेरित किये जाने का उद्देश्य है कि वो देश के लिए एक बड़ा काम कर रहे हैं, धरती, पानी और हवा को भविष्य में जीने लायक बचाने का। कॉलेज और स्कूली बच्चे अपने मोहल्ले में नागरिकों को इस बात के लिए जागरूक करें कि शहीदों ने देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी है , तो अब देश के लिए हमारी भी विशिष्ट भूमिका होनी चाहिए। वे नागरिकों से आग्रह करेंगे हैं कि कचरा यत्र-तत्र, नाली या सड़क या सार्वजनिक स्थान या कहीं भी नहीं फेंकना है, उसे डस्टबीन मे ही फेंके, इसी तरह थूकने का काम भी सिर्फ नाली मेँ ही करने का आव्हान बच्चे करें । गंदगी और थूक के घातक परिणामो से भी बच्चे समझाये नागरिकों को, कि हवा से जैसे कोरोना बीमारी फैलती है , ऐसे ही गंदगी से बहुत स बीमारियाँ फैलती है, ये गंदगी हवा,पानी और धरती को भी खराब करती है। अच्छे काम करने वाले स्टूडेंट की प्रेयर में प्रति दिन तारिफ़ किए जाने का आग्रह भी स्कूलों से है। प्रत्येक स्कूल से सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले दो स्टूडेंट को परितोषिक और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया जाएगा।
आजादी के आंदोलन पर आधारित वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान परीक्षा में एक कॉलेज और स्कूल से अधिकतम 10 एंट्री ही स्वीकार होगी। राष्ट्रीयता पर आधारित क्विज प्रतियोगिता कॉलेज और स्कूल टीम आधारित होगी, एक कॉलेज और स्कूल से सिर्फ दो टीम स्वीकार होंगी और एक टीम में सिर्फ दो स्टूडेंट ही स्वीकार होंगे। दोनों प्रतियोगिताओ के लिए पंजीयन 8 अगस्त 2022 की रात 08 बजे तक होगा। पंजीयन के लिए whatsapp No 8959286557, 8962786436, 9340431303 एवं 9399641341 अथवा नूतन स्कूल शाम 5.30 बजे से 8.00 बजे तक पहुँच कर करा सकते हैं, एंट्री निःशुल्क है । इन दोनों प्रतियोगिताओ में विजिताओ को नगद पुरूष्कार, स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा जाएगा।
विशेष कोचिंग नोट्स ✍
कोचिंग के बारे मे विशेष जानकारी 📑
प्रतिदिन आफलाइन कक्षायें प्रारंभ हो चुकी है |
Class का समय - सोमवार से शनिवार शाम 5 :30 से 8:30 बजे तक
रविवार टेस्ट का समय - सुबह 09 बजे से 12 बजे तक
09/08/2022
रविवार टेस्ट 📃
हमसे नीचे दिए नंबर पे संपर्क कर सकतें हैं👇