शहीद  वीर नारायण सिंह ग्रंथालय 

  प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए 

 UPSC / PSC / VYAPAM / SSC / Railway / Banking / police etc.

पता : (सियान सदन , गरबा मैदान के सामने   आर डी ए कॉलोनी टिकरापारा , रायपुर )


  छत्तीसगढ़ के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से , बङी संख्या मे युवा साथी राजधानी रायपुर , कैरियर की तलाश मे पहुंचते हैं। अधिकांशतः सरकारी नौकरी ही पाना चाहते हैं। लेकिन आर्थिक परिस्थितियों की झंझावात क्रूरता से, इन प्रतिभाओं के सपनो को कुचल देती है। कठिन प्रतियोगिताऐ, भीड़ में से रास्ता बनाने मजबूर करती हैं, कोचिंग की दहलीज तक जाने  के लिए । ऐसे में इन युवाओं की उम्मीदों को पंख लगे और उन्हे मंजिल मिले, इसकी जिम्मेदारी  हम सब पर हैं। सन 2006 में जब प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए, निशुल्क कोचिंग कक्षाएं, नूतन स्कूल टिकरापारा में शुरू की, तो पता नहीं था, कि हमारी पहुंच बस्तर के दूरस्थ अंचल अबूझमाड़ से लेकर, अगम्य पहाड़ी कोरवा जशपुर तक के ,आदिवासी गांवो के युवाओं तक  हो जायेगी। पिछली बार नूतन स्कूल निशुल्क कोचिंग से छत्तीसगढ़ पीएससी की 'राज्यसेवा परीक्षा ' से नक्सलाइटो के गढ़ अबूझमाड़ से बुटिया राम के  सिलेक्शन ने हमारी जिम्मेदारी  को ओर अधिक बढ़ा दिया।

       आज(4 जून 2023) को "सियान सदन" टिकरापारा में नि:शुल्क लाइब्रेरी और नि:शुल्क ऑनलाइन कंप्यूटर सेवाओं की शुरुआत, इसी दिशा में बढा  कदम है। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे,  युवा साथियों को सर्व सुविधायुक्त  लाइब्रेरी और ग्रुप डिस्कशन का मंच मिला है ।

        इस "सियान सदन" को सेवा ,संस्कृति और संस्कार  की गतिविधियों के लिए संजोया गया है। आज सीनियर सिटीजन ( सियान ) के लिए  विशाल निःशुल्क  हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन भी,  इसी की बानगी है। हमारी  संस्कृति और परंपरा में बुजुर्गों के आशीर्वाद से शुरू हुआ,  कोई भी कार्य सफलता का द्योतक होता है।  नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर प्रातः  8:00 से 11:00 बजे तक आयोजित था। जिन   डाक्टरों को नि:शुल्क शिविर में सेवाएं देने के लिए, आमंत्रित किया गया था, वे सभी रायपुर शहर ही नहीं, छत्तीसगढ़ के जाने-माने प्रसिद्ध डॉक्टर है , इसलिए शिविर की शुरुआत लेट हो सकती है,  हमें आशंका थी। लेकिन सभी डॉक्टर समय पर आए और कैंप में सेवा भाव से दोपहर 2 बजे तक सेवायें देते रहे। 

    नि:शुल्क हेल्थ कैंप मे  डॉ. सतीश सूर्यवंशी प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ SMC हॉस्पिटल, डॉ. सत्यजीत साहू प्रसिद्ध डायबिटीज विशेषज्ञ गुड विल्स हास्पिटल, डॉक्टर हेमंत शर्मा प्रसिद्ध सामान्य रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर लवलेश  सुपर स्पेशियलिस्ट न्यूरो रोग , डॉक्टर संतोष पटेल सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ , डॉक्टर चंद्रेश सिन्हा, डॉ प्रकाश सहित अन्य जाने-माने विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं देकर हमे अनुगृहित किया। किसी शुभ काम की शुरुआत इतनी अच्छी सत्संग से हो,  तो निश्चित तौर पर ईश्वर उसे कामयाब कराना ही चाहता है।" सियान सदन में बुजुर्गों की रोज संगत होगी अखबार , पत्रिका और साहित्य के साथ . उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी, साथ ही बौद्धिक विमर्श भी। महिला वर्ग के लिए विभिन्न प्रशिक्षण के कार्यक्रम भी। एक ऐसा मंच , जहां एक छत के नीचे समाज के सभी वर्गों को एक साथ सशक्त करने का प्रयास किया गया है । इन प्रयासो  में विधायक और पूर्व मंत्री माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी का अमिट योगदान है । कार्यक्रम में पार्षद श्री चन्द्रपाल धनगर, लेखक श्री किरण अवस्थी, समाज सेवी श्री विजय अग्रवाल, पूर्व पार्षद  श्री  रामकृष्ण धीवर, श्री सुनील शर्मा आदि का  उल्लेखनीय योगदान रहा।


                                                               

   इस वर्ष आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसीलिए ये आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष के रूप मे पूरे  देश में मनाया जा रहा है। ये वर्ष कॉलेज और स्कूली बच्चों को चिर-स्मरणीय रहे , इस हेतु संस्था द्वारा तीन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 

 

     1) “मोर पारा, सबले सुघ्घर पारा “(धरती, हवा और पानी, भविष्य के लिए सुरीक्षित करने।): 

       तिथि : 8 से 14 अगस्त 2022 तक का सप्ताह । स्थान : जहां निवास है उसी मोहल्ल (पारा) में

          2) आजादी के आंदोलन पर आधारित वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान परीक्षा : Offline test                                                                

        तिथि /समय :09 अगस्त 2022 ( प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक)

        स्थान : नूतन स्कूल आर॰डी॰ए॰कालोनी टिकरापरा रायपुर,

 

         

     

        Online test

      www.nutancoaching.com पर भी ऑनलाइन टेस्ट होगा . टेस्ट में विजिताओ को अलग से upsc/psc/    

        vyapam/ ssc / banking / railway/ SI polici exam मटेरियल निःशुल्क दिया जायेगा

                           

3) राष्ट्रीयता पर आधारित क्विज प्रतियोगिता :

         तिथि : 09 अगस्त 2022 ( प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक) स्थान : नूतन स्कूल आर॰डी॰ए॰कालोनी टिकरापरा रायपुर

 

    “मोर पारा, सबले सुघ्घर पारा “इस अभियान से कॉलेज और स्कूली बच्चो को प्रेरित किये जाने का उद्देश्य है कि वो देश के लिए एक बड़ा काम कर रहे हैं, धरती, पानी और हवा को भविष्य में जीने लायक बचाने का। कॉलेज और स्कूली बच्चे अपने मोहल्ले में नागरिकों को इस बात के लिए जागरूक करें कि शहीदों ने देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी है , तो अब देश के लिए हमारी भी विशिष्ट भूमिका होनी चाहिए। वे नागरिकों से आग्रह करेंगे हैं कि कचरा यत्र-तत्र, नाली या सड़क या सार्वजनिक स्थान या कहीं भी नहीं फेंकना है, उसे डस्टबीन मे ही फेंके, इसी तरह थूकने का काम भी सिर्फ नाली मेँ ही करने का आव्हान बच्चे करें । गंदगी और थूक के घातक परिणामो से भी बच्चे समझाये नागरिकों को, कि हवा से जैसे कोरोना बीमारी फैलती है , ऐसे ही गंदगी से बहुत स बीमारियाँ फैलती है, ये गंदगी हवा,पानी और धरती को भी खराब करती है। अच्छे काम करने वाले स्टूडेंट की प्रेयर में प्रति दिन तारिफ़ किए जाने का आग्रह भी स्कूलों से है। प्रत्येक स्कूल से सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले दो स्टूडेंट को परितोषिक और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

       आजादी के आंदोलन पर आधारित वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान परीक्षा में एक कॉलेज और स्कूल से अधिकतम 10 एंट्री ही स्वीकार होगी। राष्ट्रीयता पर आधारित क्विज प्रतियोगिता  कॉलेज और स्कूल टीम आधारित होगी, एक कॉलेज और स्कूल से सिर्फ दो टीम स्वीकार होंगी और एक टीम में सिर्फ दो स्टूडेंट ही स्वीकार होंगे। दोनों प्रतियोगिताओ के लिए पंजीयन 8 अगस्त 2022 की रात 08 बजे तक होगा। पंजीयन के लिए whatsapp No 8959286557, 8962786436, 9340431303 एवं 9399641341 अथवा नूतन स्कूल शाम 5.30 बजे से 8.00 बजे तक पहुँच कर करा सकते हैं, एंट्री निःशुल्क है । इन दोनों प्रतियोगिताओ में विजिताओ को नगद पुरूष्कार, स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा जाएगा।


कोचिंग के बारे मे विशेष जानकारी 📑

 प्रतिदिन आफलाइन कक्षायें प्रारंभ हो चुकी है | 

 Class का समय - सोमवार से शनिवार शाम 5 :30 से 8:30 बजे तक 

रविवार टेस्ट का समय - सुबह 09 बजे से 12 बजे तक 

09/08/2022

 

हमसे  नीचे दिए नंबर पे संपर्क कर सकतें हैं👇

गणेश मेहेर सर -   8120603679

नितेश प्रधान सर -  8959286557

नूतन उच्चतर माध्यमिक शाला , 

आर.डी.ए. कालोनी 

टिकरा पारा रायपुर , छत्तीसगढ़